आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को मैक्सफोर्ट स्कूल रोहिणी के तत्वाधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम हिंदी उत्सव का आयोजन किया गया।इस वर्ष कार्यक्रम थीम आधारित रखा गया था और थीम था – साहित्य का स्वर्ण युग:भक्ति काल |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉo रत्ना चक्रवर्ती, मुख्य अध्यापिका नीरजा आनंद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात देवी सरस्वती की आराधना की गई।हिंदी की अध्यापिका श्रीमती नीता पाण्डे ने प्रधानाचार्य डॉo रत्ना चक्रवर्ती के साथ ही सभी अभिभावकों का स्वागत किया और हिंदी के प्रगतिपथ पर अग्रसर होने की जानकारी प्रदान की | तत्पश्चात बच्चों ने हिंदी के महिमामंडन पर एक मधुर गीत की प्रस्तुति दी साथ ही कक्षा दसवीं के होनहार छात्र-छात्रों ने दोहा-वचन से समान बांध लिया | बात भक्तिकाल की हो और संत कवियों की बात न हो तो सब अधूरा है,इसलिए संत रविदास जी के जीवन की घटना पर बच्चों ने एक मार्मिक नाटिका की प्रस्तुति दी | इसके उपरांत कुछ छात्राओं ने अर्ध-शास्त्रीयनृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया |
इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों के रचनात्मक कार्य और मॉडल की प्रदर्शनी के साथ ही झांकी भी लगाई गयी थी जिसका फीता काटकर समारोह की शोभा बढ़ाने का कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉo रत्ना चक्रवर्ती जी ने किया |
इस प्रकार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों के मन में उनकी मातृ भाषा के प्रति मान – सम्मान की भावना जागृत करता हुआ यह कार्यक्रम अपनी परिणति तक पहुँचा।
विद्यार्थियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए; इस प्रकार के मंच उपलब्ध कराने के लिए समस्त हिंदी विभाग विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रत्ना चक्रवर्ती जी का हार्दिक धन्यवाद करता है।