Skip links

हिंदी दिवस समारोह -‘भाषा बहता नीर’

मैक्सफोर्ट स्कूल रोहिणी के तत्वावधान में दिनांक ३ सितंबर २०२१ को हिंदी दिवस का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया| यह सम्पूर्ण कार्यक्रम आभासी सभा के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से किया गया |

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना और प्रधानाचार्य महोदया के स्वागत भाषण से किया | प्रधानचार्या  महोदया ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साह-वर्धन किया| बच्चों को उनके भावी जीवन में हिंदी को अपनाने की प्रेरणा देते हुए हिंदी के महत्व से सबको अवगत कराया  तथा अंत में सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया |

कार्यक्रम में कक्षा पाँचवीं से दसवीं के छात्र -छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता दिखाई | इस रंगारंग कार्यक्रम मुख्य आकर्षण छोटे बच्चों के गीत व नृत्य ने सबका मन मोह लिया |सभी बच्चों ने कविता पाठ,भजन गायन ,गीत गायन ,कत्थक ,लोक नृत्य ,मुहावरों और लघु नाटिका के माध्यम से हिंदी के महत्व से सभी को अवगत करवाया| अंत में कार्यक्रम का अंत धन्यवाद ज्ञापन से किया गया |

 

 

 

 

 

Leave a comment

Explore
Drag